ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन की फील्डिंग के दीवाने फैंस, बोले, तोड़ दिए `Physics` के नियम
Nov 17, 2022, 23:15 PM IST
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी फील्डिंग से ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. एडिलेड ओवल में 29 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बाउंड्री के पास फील्डिंग का एक ऐसी मिसाल पेश की, जिसे देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. एगर ने अपनी फील्डिंग से न सिर्फ मलान के छक्के को रोका बल्कि टीम के लिए 5 रन भी बचाए.