JEE Main Result 2023: JEE मेन के Topper Singaraju Venkata ने बताया कैसे मिली (AIR) 1
Apr 30, 2023, 18:45 PM IST
सिंगराजू वेंकट कौंडिन्या ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE Mains में Top किया है। इनकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 आई है। जेईई मेन्स में उनकी 100 Percentile रही है। सिंगराजू को इस परीक्षा में 300/300 अंक मिले हैं। जेईई मेन्स 2023 के टॉपर सिंगराजू वेंकट कौंडिन्या हैदराबाद से हैं। उन्होंने बताया है कि उन्होंने परीक्षा के लिए कैसे प्रिपरेशन की है।