Sunil Grover: मंडी में सब्जी बेचते दिखे सुनील ग्रोवर, महिला को दिया कद्दू, वायरल हो रहा वीडियो
Dec 15, 2023, 14:09 PM IST
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का सब्जी मंडी में सब्जी बेचते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सुनील एक महिला को कद्दू बेचने की कोशिश कर रहे हैं. सुनील ने इंस्टाग्राम पर खुद ये वीडियो शेयर किया है. कॉमेडियन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस पर लोग जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि सुनील ग्रोवर ने ऐसी वीडियो शेयर की है. इससे पहले कॉमेडियन कभी प्याज तो कभी भुट्टा बेचते नजर आए थे. वहीं सुनील ग्रोवर की दूध बेचते हुए और रिक्शा चलाते हुए भी वीडियो काफी वायरल हुई थी.