SC Verdict on Demonetisation: नोटबंदी पर लगी सुप्रीम कोर्ट की मुहर, कहा- केंद्र सरकार और RBI का फैसला सही
Jan 02, 2023, 13:35 PM IST
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को देश में अचानक नोटबंदी लागू कर दी थी. नोटबंदी के तहत देश में पुराने 1000 और 500 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले पर अपनी महुर लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और RBI के फैसले को सही ठहराया है. पांच जजों की संविधान बेंच ने सोमवार को यह फैसला सुनाया. संविधान पीठ ने यह फैसला चार एक के बहुमत से सुनाया है. बेंच ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद करने की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. आपको बता दें की नोटबंदी के फैसले के खिलाफ 58 याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.