जोशीमठ में ढहाए जा रहे हैं होटल, National Disaster घोषित करने को लेकर Supreme Court में होगी सुनवाई
Jan 15, 2023, 19:25 PM IST
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने के बाद होटल ढहाए जा रहे हैं, दरअसल जमीन धंसने से दो होटल झुक गए.मलारी इन और माउंट व्यू नाम के दो होटल गिराने का काम जारी है.दरअसल इन होटल के पास बने घरों को नुकसान ना हो और जमीन ज्यादा ना धंसे इसलिए इन होटलों को हाथों से तोड़ा जा रहा है. वहीं 16 जनवरी को Supreme Court में इसे National Disaster घोषित करने को लेकर सुनवाई होगी.