Suraj Tiwari: Accident में गंवाए दोनों पैर और एक हाथ, UPSC Exam में कर दिखाया कमाल
May 26, 2023, 12:06 PM IST
Suraj Tiwari: सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि संकल्प की शक्ति अन्य सब शक्तियों से बड़ी होती है. ट्रेन हादसे में दोनों पैर गंवाने वाले सूरज ने यूपीएससी परीक्षा में 917वीं रैंक हासिल की है। इस सफलता के बाद सूरज के घर पर बधाई देने आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.