स्नो बोर्डिंग करते-करते फिसला ट्रेकर, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो
May 31, 2022, 16:54 PM IST
उत्तरी अमेरिका में स्थित कनाडा राष्ट्र अपनी कई विशेषताओं के लिए जाना जाता है, इसी में से एक है सर्दी के मौसम की बर्फ-बारी और सफेद बर्फ की चादर से ढके पहाड़. दुनियाभर से सैलानी और पर्वतारोही साल के 365 दिन किसी न किसी कारण कनाडा घूमने जाते हैं. ऐसे ही एक बार की यह घटना है जिसमें कुछ माउंटेन ट्रेकर्स 'हेली-स्नो बोर्डिंग' करने ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की पर्वत श्रृंखला पर निकल जाते हैं, इनमें से एक स्नोबोर्डर हिमस्खलन में फंस जाता है. गनीमत की बात तो ये है कि स्नो स्लाइड की तीव्रता काफी कम थी जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ये सारा वाकया स्नोबोर्डर के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.