गाय को घेरकर दो शेरों करना चाह रहे थे शिकार, आगे जो हुआ भरोसा नहीं होगा!
Nov 16, 2022, 23:45 PM IST
एक गाय का सामना दो भूखे शेरों से हो जाता है. दोनों शेर गाय को घेरकर उसका शिकार करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगले ही पल गाय दीवार के सहारे खड़ी हो जाती है और अपने सींग से उन पर वार करने लगती है. बताया जा रहा है कि आखिर में शेरों को खाली हाथ ही वहां से वापस लौटना पड़ता है.