Suryakund Laser Show Video: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले लेजर शो से जगमगाई अयोध्या, देखें वीडियो
Ayodhya, Suryakund Laser Show Video: अयोध्या, भगवान राम की पावन नगरी, जो सदियों से भक्ति और संस्कृति का केंद्र रही है, वहां हाल ही में सूर्यकुंड पर हुए एक लेज़र शो ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इस शो में रामायण के प्रमुख अंशों को बेहद खूबसूरत और प्रभावी तरीके से दर्शाया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.