सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड ने किया दर्द बयान, कहा `कोई हमें कंप्लीट नहीं करता`
Jul 21, 2022, 20:15 PM IST
सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन ने लव लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और प्यार करने वालों को बड़ी सलाह दी है. वीडियो में रोहमन ने कहा है- 'पार्टनर पर इतने ज्यादा डिपेंड न हो यार. अपने आप को खुद खुश रखना सीखो न. पहले खुद को कंप्लीट करो, फिर पार्टनर की तलाश करो. ऐसा पार्टनर मत ढूंढों जो आपको कंप्लीट करे, क्योंकि ये कभी सच नहीं होगा. आप समझ रहे हो न.'