मध्य प्रदेश में खिलेगा `कमल` या जीतेंगे कमलनाथ ?
Mar 16, 2020, 08:42 AM IST
मध्यप्रदेश में फिर कमल खिलेगा या कमलनाथ सरकार को बचाने का कोई करिश्मा कर दिखाएंगे, ये आज तय होना है. मगर दुनियाभर में कोरोना के कोहराम के बीच मध्यप्रदेश में सरकार के शक्तिपरीक्षण के सवालों पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.