T20 World Cup 2022: गदर मचा रहा है भारतीय टीम का एंथम सॉन्ग, कमरतोड़ डांस कर स्टार्स बढ़ा रहे हैं खिलाड़ियों का हौंसला
Oct 19, 2022, 15:40 PM IST
राम संपथ और सोना मोहापात्रा ने अपनी आवाज में टी20 विश्वकप के लिये भारतीय टीम का एंथम सॉन्ग जारी किया है. यह सॉन्ग देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस गाने पर कई रील्स वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर लाखों की फैन फॉलोइंग वाली जन्नत जुबैर, अवनीत कौर और अशनूर कौर ने इस वायरल सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाये हैं.