T20 WC: Team India की प्लेइंग 11 के साथ ऑस्ट्रेलिया गए ये 16 हीरो, जानिए क्यों हर एक नाम है खास
Oct 09, 2022, 19:00 PM IST
8वें टी20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. लगातार खेले जा रहे मुकाबलों की वजह से खिलाड़ियों के चेहरे पर थकान और मानसिक तनाव साफ झलक रहा है क्योंकि टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं. जडेजा और बुमराह जैसे मैच विनर क्रिकेटरों के बिना टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्डकप जीतने में सफल हो, इसलिए बीसीसीआई ने एक लंबा चौड़ा स्टाफ टीम के साथ भेजा है. 6 अक्टूबर की रात, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रही थी तब टीम के 14 खिलाड़ियों के साथ 16 सदस्यीय स्टाफ देखकर फैंस हैरान रह गए और बीसीसीआई द्वारा जारी की गई फोटो ने कई सवाल खड़े कर दिए. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इतना भारी भरकम स्टाफ कि काम का है. बीसीसीआई के पास पूरी तरह फिट 15 खिलाड़ी तक नहीं हैं, तो इन 16 लोगों का ये स्टाफ ऑस्ट्रेलिया में क्या करिश्मा कर लेगा. आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीय दल में शामिल ये 16 लोग कौन हैं और इन्हें बीसीसीआई ने क्या जिम्मेदारी सौंपी है.