तैमूर के भाई CUTENESS में उनसे भी हैं आगे, देखिए वीडियो
Oct 26, 2022, 18:25 PM IST
करीना कपूर खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अपनी फ्लाइट के लिए रवाना होते वक्त करीना कपूर ने अपनी गोद में जेह को लिया हुआ था. इस दौरान जेह बेहद क्यूट लग रहे थे उनकी क्यूटनेस तैमूर को भी मुकाबला दे रही थी.