Taliban ने लगाई पढ़ाई पर रोक! सड़कों पर उतरीं Afghan महिलाएं, फोर्स ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल
Dec 26, 2022, 16:15 PM IST
Afghanistan में Taliban सरकार ने University में महिलाओं की शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया है. Afghan महिलाओं को college-University जाने से रोक दिया गया है. जिसके विरोध में दर्जनों महिलाओं ने kabul सहित प्रमुख शहरों में Universities के बाहर प्रदर्शन किया.इस दौरान महिलाओं को काबू करने के Taliban फोर्स ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.