तमिलनाडु में धधकते अंगारों से होकर नंगे पैर गुजरे श्रद्धालु, तरंगमबाड़ी में थिमिथी उत्सव में दिखी अनोखी परंपरा, Video
Tamil Nadu Tarangambadi Thimithi festival: तमिलनाडु के तरंगमबाड़ी में थिमिथी उत्सव मनाया गया. जहां श्रद्धालु ने अंगारों पर चलने के धार्मिक प्रथा में शामिल हुए. इस बार भी कोयले के धधकते अंगारों पर महिला व पुरुष श्रद्धालु नंगे पैर चलते हुए धार्मिक प्रथा में शामिल हुए. देखिए वीडियो