तमिलनाडु: एक टीचर के लिए क्यों रोए बच्चे?
Jun 22, 2018, 13:10 PM IST
तमिलनाडु में थिरुवेल्लार के सरकारी स्कूल में एक टीचर के ट्रांसफर के बाद हंगामा हो रहा है। यहां पढ़ाने वाले टीचर जी भाग्यवान का तबादला दूसरे सरकारी स्कूल में हो गया लेकिन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे उन्हें यहां से जाने नहीं दे रहे। भाग्यवान यहां छठीं से 10वीं तक के बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाते हैं।
भाग्यवान के तबादले की खबर सुनते ही बच्चे भावुक हो गए। बच्चों ने टीचर भाग्यवान को स्कूल से बाहर नहीं निकलने दिया। छात्रों के साथ उनके माता-पिता भी टीचर का ट्रांसफर रोकने के लिए सड़क पर आ गए।
भाग्यवान के ट्रांसफर के विरोध में छात्रों से स्कूल जाना छोड़ दिया। टीचर जब स्कूल छोड़कर जाने लगे तो छात्राओं ने उनका रास्ता रोक लिया और फूट फूट कर रोने लगीं। इसके बाद सरकार ने टीचर भगवान के ट्रांसफर को 10 दिन के लिए भाग्यवान का तबादला रोक दिया।