तंजीम की गायकी मोह लेता है मन, जानें लोग क्यों कहते हैं सीमांचल की लता
Jul 24, 2022, 14:40 PM IST
लता मंगेशकर ने उम्र की बंदिश से परे क्या बुजुर्ग क्या नौजवान और क्या बच्चे सभी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई थी. जिसके चलते आज भी हर उम्र का श्रोता उनके गानों का दीवाना है. तो आज हम आपको एक ऐसे ही कलाकार से मिलवाते हैं. जिनकी सुरीली आवाज इन दिनों हर किसी को भा रही है. इससे पहले कि इनके बारे में बात करें उससे पहले सुनें उनकी आवाज में एक सॉन्ग.