Gurucharan Singh Missing: 4 दिन से लापता Taarak Mehta Show के `सोढ़ी`, गुमशुदगी पर क्या बोल रहे DCP?
Gurucharan Singh aka Sodhi Missing: टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढी के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह से जुड़ी कल से एक खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है. बताय जा रहा है कि एक्टर पिछले 4 दिनों से लापता हैं. उनके पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है और उनके करीबी भी इस बात से काफी परेशान चल रहे हैं. सोढ़ी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है.