इमरान खान से झाड़ू लगवाती है उसकी बीवी: तारिक फतेह
Sep 12, 2018, 00:49 AM IST
पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह ने ज़ी हिन्दुस्तान एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह से कई मुद्दों पर बात की. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर अपनी बेबाक राय रखते हुए फतेह ने कहा, 'इमरान खान नासमझ प्रधानमंत्री है, उनकी सोच सीमित है, इमरान को पाकिस्तानी जनरल ने जबरन टीम में डाला था. इमरान की पत्नी उससे झाड़ू लगवाती है'