Rasgulla Chai Viral Video: चाय के दीवानों के अब ट्राई करो रसगुल्ला चाय, वीडियो देख यूजर्स का घूमा दिमाग!
Rasgulla Chai Viral Video: हममे से कई लोग चाय के बड़े शौकीन हैं. सुबह सुबह एक कप चाय आपका दिन बना देती है. आपने ज्यादातर चाय में अदरक इलायची डालकर पिया होगा, लेकिन ये क्या अदरक इलायची छोड़ मार्केट में रसगुल्ला चाय भी आ गई. दरअसल सोशल मीडिया में रसगुल्ला चाय का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुल्हड़ में रसगुल्ला डाल ऊपर से चाय डाल दिया.