`कीजो केसरी के लाल` पर टीचर ने बच्चों संग किया ऐसा डांस, देखते ही देखते Video हो गया Viral
सोशल मीडिया पर स्कूल के बच्चों का एक डांस वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे टीचर के साथ डांस कर रहे हैं.स्टूडेंट्स को लखबीर सिंह लाखा के लोकप्रिय भगवान हनुमान के भजन "कीजो केसरी के लाल" पर खुशी से नाचते हुए देखा जा रहा है.