बच्चों को पढ़ाने का बहुत ही अनोखा तरीका, KBC की तर्ज पर शुरू किया `कौन बनेगा सैकड़ा पति`
Nov 20, 2022, 08:55 AM IST
मशहूर टीवी सीरियल 'कौन बनेगा करोड़पति' की तर्ज पर यह टीचर बच्चों को हॉट सीट पर बिठाता है और उनसे उनके सब्जेक्ट रिलेटेड और जनरल नॉलेज के सवाल पूछता है. जो बच्चा सही जवाब बता देता है, उसे यह टीचर धनराशि भी देता है.