J&K Terrorist Attack:आतंकी हमले पर बोले फारुख अब्दुल्ला कहा `J&K में आतंकवाद खत्म नहीं हुआ`
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हुए हैं. आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के लिए सुरनकोट जा रहे सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया.आतंकी हमले पर बोले फारुख अब्दुल्ला कहा J&K में आतंकवाद खत्म नहीं हुआ.