वो दोस्ती ही क्या जो आपको ना ले डूबे? वीडियो देख हंसी आ जाएगी
Jul 01, 2022, 20:55 PM IST
कुछ दोस्त मस्ती करने चिल्ड्रन पार्क गए थे. जिनमें से दो दोस्त स्प्रिंग सीट शटल पर बैठकर मस्ती करने की सोचते हैं. एक दोस्त वीडियो बना रहा होता है जिसमे सारा वाकया रिकॉर्ड हो जाता है. दोनों दोस्तों के ज्यादा वजनी होने के कारण जैसे ही दूसरा दोस्त शटल पर बैठता है, दोनों दोस्त सीधे नीचे गिर जाते हैं.