लड़के ने दिखाई क्रिएटिविटी, सिर पर पहना आग का ताज
Oct 28, 2022, 17:45 PM IST
ये वीडियो देखने के बाद पहला ख्याल जो आपके मन में आएगा वो होगा कि आखिर ये लड़का इस तरह का स्टंट कर कैसे रहा है, हालांकि लोगों को इस तरह के स्टंट को घर पर नहीं करना चाहिए लेकिन इस लड़के का ये करतब देख कर लोगों का सिर चकरा रहा है.