Bareilly News: बरेली में बाबा Bulldozer का ऐसा डर, मुस्लिमों ने खुद ही तोड़ा मस्जिद का हिस्सा खुद
यूपी में योगी के बुलडोजर का असर साफ देखने को मिल रहा है. बुलडोजर का ऐसा डर की मुस्लिम समाज के लोग अतिक्रमण पर खुद ही मशीन चला रहे हैं. दरअसल बरेली के एक मस्जिद के अतिक्रमण पर भाईजान खुद ही ईंट अलग कर रहे हैं.