Video: लड़की अकेली टीवी पर देख रही थी रोमांटिक सीन, अचानक मां के आने से डर से बेटी ने किया ऐसा काम, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
Funny Viral Video: घर में एक लड़की टीवी पर अकेले रोमांटिक सीन देख रही थी. इस दौरान कमरे में अचानक लड़की की मां आ जाती है. मां को आते देख बेटी टीवी का रिमोट ऑफ करने की कोशिश करती है. लेकिन बदकिस्मती से टीवी का रिमोट काम नहीं करता है. इसके बाद वह रिमोट को टीवी पर दे मारती है, जिसकी वजह से टीवी चकनाचूर हो जाता है. लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो