Mahayuti को अगले 50 साल के लिए महाराष्ट्र की जनता छुट्टी देने वाली है- Priyanka Chaturvedi
Nov 22, 2024, 18:24 PM IST
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले महायुति दलों द्वारा कथित तौर पर होटल और हेलिकॉप्टर बुक किए जाने पर शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "उनको(महायुति) अगले 50 साल के लिए महाराष्ट्र की जनता छुट्टी देने वाली है... जनता हमें(महाविकास अघाड़ी) बहुमत देगी और हम जनता की सेवा में अगले 5 साल जुटे रहेंगे... इनकी(महायुति) सरकार जाने को है इसलिए शायद वे लोग हेलिकॉप्टर आदि बुक कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि हारने के बाद जनता उनसे 'लेखा-जोखा' मांगेगी और उन्हें भागने की जरूरत पड़ेगी।"