सामने आया करीना कपूर की फिटनेस का राज, रोज करती हैं ये एक काम
Oct 28, 2022, 23:45 PM IST
करीना कपूर खान की फिटनेस बॉलीवुड में चर्चा का विषय रहती है. मॉमी करीना अपनी सेहत को लेकर काफी काम भी करती है हाल ही में करीना का एक वीडियो सामने आया जिसमें आप देख सकते हैं कि करीना कैसे जिम में मेहनत कर रही हैं, उनकी फिटनेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.