यहां सिर्फ 40 मिनट के लिए डूबता है सूरज, जानें कौन सा है ये देश
Feb 15, 2023, 20:15 PM IST
आमतौर पर एक दिन और रात का क्रम 12-12 घंटे का होता है लेकिन धरती पर कुछ ऐसे भी देश हैं जहां पर जब दिन होता है तो लंबे समय तक दिन रहता है और जब रात होती है तब लंबे समय तक रात ही रहती है.