जी भर कर पीना चाहते थे चोर शराब, पर हुआ कुछ ऐसा कि prank हो गया
Sep 08, 2022, 19:10 PM IST
चोरों के साथ चोरी के दौरान जो हुआ उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल, चोरों ने जिस शराब के दुकान की दीवार में छेद बनाकर चोरी करने अंदर गए जब उसी छेद से बाहर निकले तो उन्हें सामने पुलिस खड़ी मिली. पुलिस को देखते ही उनके होश फाख्ता हो गए. पुलिस ने बड़े आराम से चोरों को गिरफ्तार कर लिया.