Toxic Food For Pets: अपने pet को भूल कर भी न खिलाएं ये 4 चीजें, वरना हो जाएंगे बीमार
Dec 12, 2023, 19:24 PM IST
Toxic Food For Pets: आजकल कई लोग शौक के तौर पर अपने घर में कुत्ते पालते हैं, हालांकि उनके खान-पान को लेकर काफी कम ही लोगों को ही जानकारी होती है... अपने pet को कुछ भी खिलाने से पहले ये जरूर जान लें कि उनके एंजाइम और डाइजेस्टिव सिस्टम हम इंसानें से काफी अलग होते हैं. ऐसे में उन्हें चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, नमक और केक ये 4 चीजें खिलाना किसी खतरे से कम नहीं है.