भारी- भरकम काम के लिए वजनी शरीर जरूरी!, यकीन ना हो तो देखिए ये वीडियो
Jun 30, 2022, 16:50 PM IST
कुछ लोग समंदर में अपनी स्पीड बोट पर सैर करने निकले होते हैं, इतने में अचानक से उनके पीछे जेट स्की पर दो वजनदार लोग तेज रफ्तार में आ रहे होते हैं. इस बीच वजन ज्यादा और तेजी से जेट स्की दौड़ाने के चलते एक शख्स पानी में गिर जाता है, स्पिड बोट में सवार सभी लोग इस वाकये को देख हंस पड़ते है.