इंटरनेट को भा गया हर्डिंग डॉग्स का कारनामा, सौंपा गया था ये टास्क
Jul 15, 2022, 22:45 PM IST
एक कस्बे के लोग छुट्टियां मनाने जुटे हुए थे. जश्न के दौरान 3 हर्डिंग डॉग्स के कमाल को देखने के लिए जैसे इंतजार कर रहे थे. हर्डिंग कुत्ते घरेलू जानवरों की रखवाली करते हैं और अपने मालिकों की खेती-बाड़ी में सहायता भी करते हैं. इस जश्न में दरअसल इन कुत्तों को मिलकर कुछ बतखों को एक हूला-हूप से बनाए हुए सर्किल में लाकर रखना था, जिसको वे बखूबी अंजाम देते हैं.