मोटर बोट को नदी में चलाते-चलाते जमीन पर ले आए ये खिलाडी
Jun 23, 2022, 19:45 PM IST
दो दोस्त अपनी मोटर बोट पर नदी की सैर करने निकले थे. मोटर बोट को तेजी से चला रहे शख्स के हाथों कंट्रोल छूट जाता है और बोट अगले ही पल जमीन पर घिसती हुई किनारे लगे पत्थर और लकड़ियों से जा टकराती है.