Immune System को कमजोर कर शरीर को खोखला कर देते हैं ये फूड्स, Cancer जैसी बीमारी को देते हैं दावत!
Weak Immune System: अनहेल्दी डाइट के चलते हम बीमारी को खुद दावत दे देते हैं. ऐसे फूड्स इम्युनिटी को कमजोर कर देते हैं. इम्युनिटी कमजोर होने से ये आपके शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर देते हैं. आइये जानते हैं उन खाद्य पदार्थों के बारे में जो आपके शरीर को कमजोर तो करते ही हैं साथ ही कैंसर जैसी बीमारी को दावत देते हैं.