बैग के सहारे चोर ने दी चोरी की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
Feb 22, 2023, 10:15 AM IST
चोर अपना हाथ साफ करते हुए शख्स के मोबाइल को उसके जेब से निकाल लेता है और शख्स को इसकी भनक भी नहीं लगती. चोर ने बहुत ही सावधानी से इस चोरी को अंजाम दिया, चोरी की यह वारदात स्टेशन पर लगे कैमरे में कैद हो गया.