हवा में उड़ने से पहले ही विमान के साथ ये क्या हुआ, देखें वायरल वीडियो
Jul 01, 2022, 11:25 AM IST
अलास्का के एक एयरपोर्ट पार्किंग लॉट में एक दिन अचानक से एक भालू घुस आता है. एयरपोर्ट के कर्मचारी इस जंगली जानवर के डर से हवाई पट्टी छोड़कर सुरक्षित स्थान में छुप जाते हैं. भालू घूमते फिरते एक प्राइवेट प्लेन के पास पहुंचता है और उसके आस-पास मंडराने लगता है. इस बीच एयरपोर्ट का एक कर्मचारी पूरे वाकये को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा होता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भालू देखते ही देखते प्लेन पर चढ़ जाता है. भालू के वजन के कारण प्लेन का अगला हिस्सा जमीन से उठ जाता है.