साइकिल चलाने के लिए है, स्टंट के लिए नहीं, नहीं तो ऐसा होगा हाल!
Jul 01, 2022, 20:45 PM IST
एक लड़का BMX साइकिल चलाते हुए अपने स्टंट का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. एक टेबल पर जंप लेकर दूसरी तरफ से नीचे साइकिल के साथ छलांग लगाते वक्त लड़का लड़खड़ा जाता है. लड़खड़ाने के बाद लड़का साइकिल के साथ सीधा मुंह के बल जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है.