ये बच्चा ओलमंपिक में ला सकता है मेडल, करतब देख हो जाएंगे हैरान
Nov 05, 2022, 19:10 PM IST
भारत की तरफ से अगर इस बच्चे को ओलमंपिक में भेजा जाए तो ये बच्चा जरूर मेडल ले कर आएगा ऐसी ही प्रतिक्रियाएं लोग इस बच्चे की वीडियो पर दे रहे है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अनोखा करतब करता नजर आ रहा है.