Watch Video: इस Couple से अगर मैरिज टीप्स ली, तो कभी नहीं टूटेगी शादी
Dec 01, 2022, 18:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक कपल जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की सगाई होने वाली होती है इस दौरान लड़का पहले लड़की की सम्मान करता है इसके बाद लड़की भी लड़के का सम्मान करती है लोगों को दोनों का एक दूसरे के लिए किया हुआ सम्मान काफी पसंद आ रहा है और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.