जोश में साइकिल चला रहा था, हुआ ऐसा जो बन गया कड़वा सबक
Jul 01, 2022, 15:00 PM IST
न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे व्यस्त शहर है और यहां के लोग भी उतनी ही जल्दी में रहते हैं जितनी वहां की पुलिस. वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी नियमानुसार गाड़ी चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे. एक साइकिल सवार स्टंट करते वक्त सीधा बाइक चला रहे पुलिसकर्मी को टक्कर मार देता है. फ्रंट व्हीली के चक्कर में बेचारे शख्स को अब चालान भरना पड़ रहा है.