समंदर में नहा कर फेमस होना चाहता था, डूबकर बना सोशल मीडिया पर वायरल
Jul 03, 2022, 19:00 PM IST
एक शख्स छुट्टियों का लुत्फ उठाने समंदर किनारे घूमने निकला था. बॉक्सर्स पहन कर समंदर में छलांग लगाते हुए शख्स फिसलकर पानी में गिर जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.