इस सोती बतख का सोशल मीडिया दीवाना, देखकर जरूर कहेंगे, मुझे भी ये चाहिए!
Jul 16, 2022, 18:10 PM IST
लड़की ने अपने घर में एक नन्ही सी बतख पाली हुई थी. जिसका सोते हुए उस लड़की ने एक वीडियो बना लिया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बार-बार बतख का सिर आजू-बाजू झुका जा रहा था. हालांकि बतख खुद को संभालती है.