परमिशन ना लेने से ये भी हो सकता हश्र, देखें ये वायरल वीडियो
Jul 10, 2022, 13:30 PM IST
लड़का छुट्टियों का लुत्फ उठाने कंट्री साइड घूमने निकला था. एक गांव के खूबसूरत इलाके में बिना इजाजत के लड़का अपनी कार को एक किसान के बाड़े में पार्क कर देता है. मना करने के बाद भी लड़का जब अपनी कार हटाने से इंकार कर देता है तब किसान गैराज में से अपनी डर्ट लोडर मशीन लेकर आता है और लड़के की कार को कूड़े की तरह उठाकर बाउंड्री के बाहर फेंक देता है.