समंदर किनारे कभी ना करें ऐसी निंजा तकनीक, कहीं ऐसा आपके साथ ना हो जाए!
Jul 12, 2022, 15:35 PM IST
कुछ दोस्त सुहाने मौसम का मजा उठाने के लिए समंदर किनारे कोस्टल पाथ पर घूम रहे थे. इनमें से एक शख्स कोस्टल पाथ पर भिड़ रही तेज लहरों के बीच योग कर रहा होता है. उसके दोस्त इस वाकये का वीडियो बना रहे होते हैं कि तभी एक तेज लहर आती है और शख्स को धकेलते हुए कोस्टल पाथ की सीढ़ियों पर गिरा देती है.