डिजिटल आर्टिस्ट लियो के इस वीडियो की हो रही है चर्चा, जानिए क्या है खास वजह
Jul 07, 2022, 21:10 PM IST
डिजिटल आर्टिस्ट लियो ने सेवरी रसल के बनाए हुए एक वीडियो को अपनी डिजिटल कलाकारी से दिया मजेदार रूप. वीडियो में आप एक उल्लू को उड़ के आते हुए देख सकते हैं. लकड़ी के तने पर एक पक्षी बैठा रहता है जिसको डरा कर उल्लू वहां से भगा देता है. लियो ने इसी वीडियो को एन्हांस करके ऐसा दिखाया है जैसे दो योद्धा आपस में लड़ने वाले हों और उल्लू इस वीडियो में बेहद भयंकर नजर आ रहा है.