वैन में जो हुआ उसे देखकर बिल्कुल ही दंग रह जाएंगे आप
Jun 23, 2022, 19:55 PM IST
पेंटिंग करना एक कला है. दुनिया में ऐसे कई सारे लोग हैं, जिनको देखकर आपके दिल में ख्याल आता होगा कि काश हम भी ऐसी कला के धनी होते. घर की पेंटिंग करना और भी जिम्मेदारी का काम होता है. इसीलिए लोग अपने घर की दीवारों पर पेंटिंग किसी प्रोफेशनल से ही करवाते हैं. लेकिन क्या हो जब पेंटिंग करने वाले का दिन ही खराब हो! दरअसल पेंटिंग कंपनी का एक कर्मचारी वैन में सफेद रंग के पेंट से भीगा हुआ वैन में पसरा पड़ा रहता है....हालांकि इसके बाद एक कर्मचारी अपनी वैन का दरवाजा खोलकर अंदर कुछ देखता है और कैमरे के सामने से हट जाता है. एक दूसरा शख्स वैन का गेट खोलता है और अंदर का मंजर कैमरा में रिकॉर्ड कर रहा होता है. इस दौरान पेंटर अपने साथियों को गुस्से में कुछ बोलता दिख रहा है.