Chalk Artist: चंडीगढ़ के इस शख्स ने Chalk पर बनाई गजब की Art, देख कर हैरान हो जाएंगे आप
Mon, 22 May 2023-6:35 pm,
Chalk Artist: चंडीगढ़ के बलराज सिंह जो एक ऐसे टीचर हैं जो चाक से ब्लैकबोर्ड पे लिखते नहीं है बल्कि उससे छोटी छोटी मूर्तियां बनाते हैं. जब लोग इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे. वो सरकारी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन के टीचर हैं. इसके साथ ही एक चॉक आर्टिस्ट के तौर पर भी उनकी एक अलग पहचान है.